लाडली देवी के लिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खरीदी लग्जरी कार, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

0 151

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) बिपाशा बसु (Bipasha Basu) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अपनी लाडली देवी (Devi Grover) का खास ख्याल रख रहे हैं। एक्ट्रेस भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी देवी के लिए एक न्यू लग्जरी कार खरीदा है। एक्ट्रेस ने अब अपने कार के कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 को शामिल कर लिया है। जिसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में बिपाशा और करण अपनी नई कार को अनकवर करते नजर आ रहे हैं। दोनों काफी शानदार तरीके से कार की डिलीवरी लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कपल इस पल से काफी खुश नजर आ रहे है।

वीडियो में बिपाशा व्हाइट और ब्लैक लाइनिंग शर्ट के साथ व्हाइट जींस में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने बालों को ओपन लुक दिया है साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर गॉगल लगाकर अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं करण कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस खुशी को केक काटकर सेलिब्रेट किया है। जो उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। बिपाशा ने वीडियो शेयर कर लिखा, “देवी की नई सवारी…दुर्गा दुर्गा…” एक्ट्रेस की इस न्यू ऑडी क्यू 7 लग्जरी कार की मार्केट प्राइस 92 लाख रुपये है। वहीं अब इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स सभी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.