BJP Finished Government Job:बीजेपी सरकार के शासन में अब नौकरी पाना होगा मुश्किल ,खत्म कर दिये सारे रास्ते

0 581

BJP Finished Government Job : जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से नौकरी मिलना युवाओं को काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है और इसका यही कारण है कि नरेंद्र मोदी ने चुनावी वादे में बोल दिया था कि हम हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करेंगे और एकदिन देश से बेरोजगारी की जड़ से खतम हो जाएगी । लेकिन 8 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज हमारे देश का युवा सरकारी के लिए दरबदर भटक रहा है । सरकार नीतियां तो बहौत ला रही है लेकिन बेरोजगार की स्थिती सुधरने की जगह बिगड़ती जा रही है । सरकार इस तरह से काम नहीं कर पा रही है कि नए रोजगार के अवसर पैदा किया जा सके । इसलिए ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी की जो सरकार है वह युवाओं को नौकरी देने के विषय में गंभीर नहीं है और ऐसा दिखता भी है की मोदी सरकार के पास भविष्य के लिए भी कोई प्लान नहीं है जिसे रोज युवाओं को रोजगार दिया जा सके तो यह साफ दर्शाता है । कि नरेंद्र मोदी ने जितने वादे किए थे ।

अब ये लगता है रोजगार को लेकर वह सारे खोखले वादे थे और लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए थे और इसी वजह से ऐसा लगता है ,
कि नरेंद्र मोदी की सरकार अभी तक अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हुई है और इसके अलावा जब भारत | में नोटबंदी का फैसला लिया गया नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा तो उस समय भी बहुत सारे लोग थे जिनकी नौकरियां चली गई क्योंकि छोटे उद्योगों के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे खत्म हो चुके है । यह एक कारण भी है जिसके वजह से बहुत सारे ऐसे लोग थे जिनके पास जो रोजगार था लेकिन नोटबंदी के बाद वह बेरोजगार बन गये ।

वैसे ही हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा थी और नोटबंदी की वजह से इसमें और भी ज्यादा हो गया तो यह सारे कुछ कारण है जिसकी वजह से मोदी सरकार में या BJP की सरकार में नोकरी मिलना इतना मुश्किल हो चुका है और आए दिन हम देख रहे हैं कि किस तरह से घोटाले सामने आ रहे हैं जैसे कि SSC घोटाला हो गया अब इसके बाद CBSE का पेपर लीक हो गया तो यह सारी चीजें यही दर्शाती है कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हित में काम करने के बजाय अपने हित में काम कर रही है और कुछ भी भला नहीं कर रही है युवाओं का

नौकरियां देने का वादा करती आई सरकार हर साल लाखों पद खत्म कर रही है। रेलवे में 56000 पद खतम कर दिये गये है अकेले पूर्वोत्तर रेलवे में ही 9000 पद खत्म किये जा चुके हैं और दझिणी में 7000 पद वही दक्षिण पूर्वी रेलवे में 4300 पद खतम किये जा चुके है । पद खत्म के बाद नौकरी ढुढनें वालो को एक और धक्का तब लगा जब सब कुछ निजी हाथों को बेचा गया मैं बात कर रही रेलवे के निजीकरण की रेलवे के बड़े भाग का सरकार के जरिये निजीकरण कर दिया गया । 151 प्राइवेट ट्रेने चलाई गई । जिससे जनता अब गुलाम बन रही है । अंग्रेजों के मुखबिर प्रदेश में फिर ईस्ट इंडिया कंपनी के दौर की वापसी में लगे हैं।

अब सरकार पर सीधा सवाल ये उठता है कि बेरोजगारी के इस बड़े मु़द्दे को क्या सरकार हर बार बाकी मुद्दो की आड़ में दबाती जाएगी और युवा इस तरह सड़को पर नौकरी के लिए भटकता रहेगा । बेरोजगार युवा इंतजार में है रोजगार के लिए लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कब जागेगी इस बात का इंतजार सबको है

ये भी पढें – यूपी बीजेपी को आज मिल सकता है नया अध्यक्ष, पार्टी कार्यसमिति की बैठक में हो सकती है घोषणा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.