नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने के लिए अब भाजपा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से गुहार लगाने का फैसला किया है। दिल्ली भाजपा के सभी विधायक मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनसे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने हजारों करोड़ रुपये का शराब का घोटाला किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री सीधे-सीधे इस घोटाले में शामिल हैं, इसलिए वो महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
बिधूड़ी ने बताया कि मंगलवार सुबह दिल्ली भाजपा के सभी विधायक विजय चौक से पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रपति भवन जाएंगे और वहां महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर अनेक घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने शराब घोटाले के अलावा शिक्षा, डीटीसी और दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाला किया है।