मध्य प्रदेश में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है भाजपा संगठन

0 96

भोपाल :मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन जीत का उत्सव मनाने की बजाय अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है ।

राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 163 स्थान पर जीत हासिल की है और पार्टी का नेतृत्व राज्य को लेकर रणनीति बना रहा है। मुख्यमंत्री के संभावित नाम पर चर्चा भी जारी है। राज्य के कई नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और उनके नाम की चर्चा भी है। इससे हटकर देखें तो संगठन ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को देर रात तक चुनावी नतीजे आए तो सोमवार को संगठन अपने काम में जुटा नजर आया। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा देर रात से ही विधानसभा स्तर और बूथ स्तर की जानकारियां जुटाने में लग गए। उनका कहना था कि संगठन का जो काम है और हमारी जो जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन करना है। हर बूथ मोदी का इस अभियान में पार्टी आज से ही जुट गई है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा को जिन विधानसभा क्षेत्र और बूथ स्तर पर हार मिली है, उसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। साथ ही ऐसा क्यों हुआ, इसकी भी समीक्षा की जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में इन स्थानों पर बढत कैसे हासिल की जाए और पार्टी को किस रणनीति पर काम करना चाहिए, इसका भी खाका खींचा जाने लगा है। संगठन ने तमाम आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी भी कुछ लोगों को सौंप दी है और वह सारे आंकड़े जुटाकर संगठन के सामने पेश करेंगे। एक तरफ जहां चुनाव जीते विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं और वह पार्टी की सत्ता को लेकर उत्साहित हैं तो वही संगठन से जुड़े तमाम लोग लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी, इस विचार मंथन में जुटे हुए हैं।

भाजपा के नेता का कहना है कि हमारी ताकत ही संगठन है और उसी के बल पर प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की है। हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है जिस पर जनता भरोसा करती है। प्रधानमंत्री मोदी की बात और गरीब कल्याण के लिए किए गए काम हर घर तक पहुंचे, यही सबका लक्ष्य है। राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि जिसमें भी जीत की ललक होती है, उसे हराना आसान नहीं होता। मध्य प्रदेश के भाजपा का संगठन और वर्तमान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की कार्यशैली भी ऐसी ही है जो लगातार जीत हासिल करना चाहते हैं। इसके नतीजे भी हमें दिखाते हैं कि भाजपा लगातार जीत रही है, जो उनका आत्मविश्वास और बढ़ाता जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.