BJP ने राज्यसभा चुनाव में भी चौंकाया, कई मंत्रियों के काटे टिकट; इन नेताओं की सरप्राइज एंट्री

0 183

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन कर लिया है. बीजेपी ने कुछ सीटों पर सरप्राइज करने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. साथ ही चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने संगठन से जुड़े और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को वरीयता दी है.

बीजेपी का किला माने जाने वाले गुजरात में पार्टी ने राज्यसभा की चार सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया, डॉ जशवंत सिंह परमार और मयंक नायक को उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि इन नामों तक दूर दूर तक चर्चा नहीं थी.

इससे पहले गुजरात से एक महिला के साथ किसी सेलिब्रेटी और एक आदिवासी चेहरे को राज्यसभा भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में बीजेपी ने इन चारों नेताओं को राज्यसभा का टिकट देकर सबको चौंका दिया है.

इसके अलावा पार्टी ने कई नेताओं का टिकट भी काट दिया. इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय मत्सय और पशुधन मंत्री परशोत्तम रूपाला शामिल हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी दोनों ही नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

इतना ही नहीं बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, नारायण राणे, वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर को भी दोबारा राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सुशील मोदी और अनिल बलूनी के नाम भी लिस्ट से गायब हैं.

बिहार की धर्मशीला गुप्ता, मध्य प्रदेश की माया नरोलिया और महाराष्ट्र की मेधा कुलकर्णी को पहली बार राज्यसभा के लिए नामिल किया गया है, ये सभी महिलाएं बीजेपी के महिला विंग से जुड़ी हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.