महाराष्ट्र में कम्बल वितरण हेतु डॉ स्निग्धा कदम ने चलाया अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ गेस्ट पूर्व गवर्नर लायंस क्लब इंटरनेशनल डॉ प्रशान्त पाटिल डॉ स्निग्धा कदम इरम हिमड्डले किरन जायसवाल किरण शाह मर्लिन यलस्ती रेखा गामरे आदि लोगो ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया , एक दिन में मुम्बई में 4 कैम्प का आयोजन करने वाली डॉ स्निग्धा कदम को ब्रांड एम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या ने हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रशंशा करते हुए कहा कि सभी राज्यों को सीख लेनी चाहिए बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 10 से अधिक कैम्प का आयोजन हो चुका है और दस हज़ार से अधिक लोगो को स्वर्ण भारत परिवार ने कम्बल वितरण किया है । एक लाख लोगों को कम्बल वितरण करने का लक्ष्य हम तय समयसीमा से पहले प्राप्त कर लेंगे । कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी डॉ संतोष पांडेय ने संदीप पांडेय जी व चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में जल्द ही कार्यक्रम का आगाज करके 100 से अधिक स्थानों पर कम्बल वितरण कार्यक्रम करेंगे । कम्बल नही बल्कि स्नेह बाटते हुए दिखे पदाधिकारी ।