Noida Dauji Mandir Bomb Blast :दाऊजी मंदिर में फटा बम, महेश शर्मा समेत बीजेपी के कई सासंद कार्यक्रम में थे मौजूद
विस्फोट के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री और स्थानीय भाजपा (Noida Dauji Mandir Bomb Blast) सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मौजूद थे. बम फटते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में चल रहे परशुराम जयंती समापन समारोह के दौरान दाऊजी मंदिर के एक पंडाल में देसी बम फटने (Noida Dauji Mandir Bomb Blast) का मामला सामने आया है. बम फटते ही पंडाल में अफरातफरी का माहौल हो गया। आपको बता दें कि जिस वक्त बम धमाका हुआ उस वक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा मंच पर भाषण दे रहे थे. जबकि मंच पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, नहीं तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इसे सांसद की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
दरअसल, जेवर कस्बे के दाऊजी मंदिर में परशुराम जयंती का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पंडाल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व स्थानीय भाजपा सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान सांसद महेश शर्मा मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. जबकि मंच पर भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान अचानक पंडाल पर देसी बम फट गया। बम फटने से कार्यक्रम में कोहराम मच गया। हालांकि, सौभाग्य से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महासचिव हेमंत कुमार और अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.
अतिरिक्त डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के अनुसार समारोह के समापन पर एक व्यक्ति को आतिशबाजी के लिए बुलाया गया जो आतिशबाजी कर रहा था. उस शख्स को मौजूद पुलिसकर्मियों ने बम गिराने से भी मना किया था. लेकिन, कार्यक्रम के समापन का हवाला देते हुए बम फोड़ता रहा। इसी बीच कार्यक्रम के दौरान पंडाल के ऊपर एक गेंद आकर कपड़े के टुकड़े पर जा गिरी। तेज आवाज और विस्फोट से टेंट का एक हिस्सा जल गया। घटना को लेकर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, अब टॉप कोर्ट में 34 का कोटा पूरा
रिपोर्ट – रूपाली सिंह