महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 48 घंटे के अंदर दोनों आरोपी गिरफ्तार

0 141

दौसा। थाना मण्डावर क्षेत्र से 15 दिन पहले एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटों के अंदर थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सूरज सिंह पुत्र जतन सिंह राजपुत व मदन सिंह पुत्र अमरसिह राजपुत निवासी खारेडा थाना मालाखेडा जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 18 जुलाई को परिवादी ने थाना मण्डावर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उसकी बेटी को 5 जुलाई को बहला-फुसलाकर भगा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकियां दी गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी राणा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख एडिशनल एसपी डॉ लालचंद कायल व सीओ महवा बृजेश कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ मण्डावर सचिन शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर एवं वृत कार्यालय से टीम गठित की गई। गठित टीम ने 48 घण्टे के अंदर गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सूरत सिंह और मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.