Braj Bhushan Sharan Singh:यूपी के इस नेता से डर गए राज ठाकरे,किया यूपी का दौरा रद्द

0 515

Braj Bhushan Sharan Singh:उत्तर प्रदेश की सियासत आज कल बड़ी गरम चल रही है। ऐसे में राज ठाकरे उत्त्तर प्रदेश का दौरा करने वाले थे और इस पर यूपी के कद्दावर ने नेता बृजभूषण का कहा था की हम राज ठाकरे को upमें प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा की पहले आप up की जनता से माफ़ी मांगे तब हम आपको उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने देंगे। अब हैरानी की बात यह की राज ठाकरे का दौरा रद्द हो गया है तो क्या ब्रिज भूषन की इस धमकी से राज ठाकरे डरे गए है। आपको जानकारी दे दे कि राज ठाकरे पर 2008 में ‘मराठी मानुस’ के समर्थन में आंदोलन के दौरान रेलवे की परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारतीयों के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है। इस वजह से ब्रिज भूषन ने यूपी के लोगो से माफ़ी मांगने को कहा था आपको बता दे की UP की जनता से ब्रिज भूषन को इस बात पर भारी समर्थन मिला था।

अब अचानक से खबर आई है की ५ जून को होने वाला राज ठाकरे का UP दौरा रद्द हो गया हलाकि वजह तबियत की खराबी बताई जा रही है . ठाकरे ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने बताया कि वह 22 मई की सुबह पुणे में होने वाली अपनी रैली में इस बारे में बात करेंगे। बता दें मनसे प्रमुख का यह दौरा उस समय रद्द हुआ है, जब सामने आया है कि उनकी तबीयत खराब चल रही है।

Also Read:-Pan Masala ad Controversy:अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान , अजय देवगन और रणवीर पर दर्ज हुआ केस , गुटखा खाने को बढावा देने का आरोप

रिपोर्ट:-शिवी अग्रवाल 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.