लखनऊ: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) के संज्ञान लेने के बाद पलटा तुगलकी फरमान
लोहिया संस्थान ने अपने तुगलकी फरमान को वापस लिया, बृजेश पाठक ने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण तलब किया था
आपको बता दे कि लोहिया अस्पताल का तुगलकी फरमान मामला, लोहिया संस्थान ने अपना आदेश वापस लिया गया (Brijesh Pathak)
मैंने निदेशक(DrRMLIMS),लखनऊ को मीडिया पर लगे प्रतिबंध के ऑर्डर को तत्काल निरस्त कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु जरिये दूरभाष निर्देश दिये थे।उक्त के सम्बंध में संस्थान की ओर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए मीडिया पर लगे प्रतिबंध के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है pic.twitter.com/BJzyMhC3XJ
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 3, 2022
लोहिया संस्थान में मीडिया का प्रवेश वर्जित करने वाले तुगलकी फरमान की खबर लगातार चलने के बाद अब संस्थान ने अपना आदेश वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लिया और संस्थान के निदेशक को 1 सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया.
मीडिया का प्रवेश की अनुमति का आदेश वापस ,मीडिया की तारीफ करते हुए पत्र जारी किया गया,नाकामी छिपाने के लिए मीडिया पर लगाया था बैन.
रिपोर्ट – रुपाली सिंह