बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. नेता विधान मंडल दल बसपा उमा शंकर सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मजबूती से काम करने को कहा है. बैठक में तय किया गया है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल को होने वाले अंबेडकर जयंती मेरठ मंडल का कार्यक्रम नोएडा में होगा, वहीं अन्य चार मंडल के कार्यक्रम लखनऊ में होंगे. इसके साथ ही पार्टी जिले में वार्ड स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने का अभियान चलाएगी.
बसपा नेता उमा शंकर सिंह ने कहा कि हम चुनाव लड़ते हैं तो समाजवादी पार्टी हमें बीजेपी की बी टीम कहती है. असल में सपा ही बीजेपी की B team है. आज अखिलेश यादव अंबेडकर जयंती व काशीराम को लेकर होने वाले तमाम कार्यक्रमों में जा रहे हों, लेकिन दलित समाज के लोग वह बात कैसे भूल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सपा के सत्ता में आते ही एशिया के सबसे बड़े पार्क से बाबासाहेब अंबेडकर का बोर्ड हटा दिया गया था और वहां जनेश्वर मिश्रा पार्क का बोर्ड लगाया गया था. उन्होंने कहा कि समाज के सभी गरीब वर्गों के लिए चलने वाली अंबेडकर आवास योजना को रोक दिया गया.
नेता विधान मंडल दल बसपा उमा शंकर सिंह ने कहा कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का मजबूती से चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन अचानक पुलिस से मिलीभगत कर उनका नाम उमेश पाल हत्याकांड में लाया गया. हमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का चुनाव जीत रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उमेश पाल हत्याकांड में उनका नाम लाया गया.
उन्होंने कहा कि अगर शाइस्ता परवीन पर आरोप साबित होते हैं तो बीएसपी ऐसी पार्टी है, जो अपने सांसद को भी गिरफ्तार करवा देती है. अभी शाइस्ता परवीन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है. समाजवादी पार्टी कहीं लड़ाई में है ही नहीं.