BUDGET 2022: जनधन योजना के तीसरे चरण का हो सकता है ऐलान, जानिए क्या कुछ बदलेगा
इस बजट में जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) के तीसरे चरण को शुरू किया जा सकता है. इसके तहत जितने भी जनधन अकाउं होल्डर हैं, उन्हें डिजिटल बैंकिंग और डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा से जोड़े का काम किया जाएगा.
BUDGET 2022 की तैयारी जोरों पर है. सरकार, जनता और इकोनॉमी के लिए इस साल का बजट काफी अहम रहने वाला है. सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा कर सकती हैं. सरकार इस बजट में जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) के तीसरे चरण को शुरू कर सकती है. इसके तहत जितने भी जनधन अकाउं होल्डर हैं, उन्हें डिजिटल बैंकिंग और डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा से जोड़े का काम किया जाएगा. डिजिटल बैंकिंग सेवा की शुरुआत हो जाने के बाद जनधन अकाउंट होल्डर मोबाइल से भी बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.
रिपोर्ट यह भी है कि जनधन अकाउंट से अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं को लिंक किया जा सकता है. मतलब, जनधन अकाउंट से भी इन स्कीम्स में जमा की जा सकती है. इसके कारण इन योजनाओं का दायरा और ज्यादा बढ़ा जाएगा.