Mukhtar Ansari News : मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर शकील हैदर पर शिकंजा कसा , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
Mukhtar Ansari News : पीड़ित ने आरोप लगाया कि शकील ने जो जमीन उसे 14 लाख रुपये में बेची, उस जमीन को बैंक में बन्धक बनाकर शकील ने लाखों रुपये का उधार लिया था । जब वह जमीन पर निर्माण कार्य कराने गया तब उसे इसकी जानकारी हुई । वजीरगंज पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर फाइल कर दी है । शकील इस समय जेल में है और उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके है
दुबग्गा के आदर्शनगर में रहने वाले शिवराज सिंह ने एफआईआर लिखायी है कि उनके दामाद शैलेंद्र सिंह लखनऊ में प्लॉट लेना चाहते थे । इस पर उन्होंने फरवरी 2019 में प्रापर्टी डीलर बलिराम से जानकारी भी ली । बलिराम उन्हें शीशमहल निवासी शकील हैदर के पास ले गया था। शकील से बरावनकलां स्थित एक जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में किया गया । रजिस्ट्री के बाद उसे जमीन पर कब्जा कर लिया । पर, जब निर्माण शुरू कराने पहुंचा तो मार्च 2021 में उसके प्लाट समेत कई घरों के बाहर नोटिस चिपकी मिली कि इस जमीन पर ऋण लिया गया है ।
इस पर शिवराज ने शकील हैदर से सम्पर्क किया तो उसने धमकी दी । शिवराज एफआईआर लिखाने वजीरगंज कोतवाली गये लेकिन उनकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की गई । इस पर उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दायर की है ।
Also Read : आज की 10 बड़ी खबरे
ये भी पढ़े – Bulldozer in Shaheen Bagh:दिल्ली के शाहीन बाग में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद रुका तोड़फोड़ अभियान, बुलडोजर की वापसी
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल