बुलंदशहर: वज़नदार हथियार से वार कर ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की हत्या।

0 421

बुलंदशहर : जनपद के थाना नरोरा क्षेत्र के गांव चौढ़ेरा में रात्रि को एक अधेड़ की हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसमें चौढ़ेरा निवासी हरिश्चंद्र नामक युवक के चेहरा को किसी पत्थर या नुकीले हथियार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि हरिश्चंद्र अपने ट्यूवेल पर रोज की तरह सोने गया था।

रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की जांच में जुटी है। पुलिस की माने तो मृतक की हत्या कर शव को ट्यूवेल की हौदी में डाल दिया गया था। जिसको बाहर निकालकर देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर एवं जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Also Read:-यूपी में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां तेज, प्रयागराज में अब तक 68 उपद्रवी गिरफ्तार, धरपकड़ जारी

रिपोटर : राजकुमार सिंह
बुलन्दशहर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.