Bulldozer Action in Gujarat:गुजरात में भी चला बुलडोजर,रामनवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों की संपत्तियां गिराई

0 545

Bulldozer Action in Gujarat:उत्‍तर प्रदेश के बुलडोजर एक्‍शन के बाद गुजरात में भी बुलडोजर चल गया है । राज्‍य के खंभात में रामनवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों की संपत्तियों बुलडोजर चला दिया है । जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. प्रशासन का कहना है कि आरोपियों ने जो किया है , उसे गिरा दिया गया है. रामनवमी पर गुजरात के हिम्‍मत नगर और आनंद जिले में ये घटना हुई , जिस पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी . हिंसक लोगों को तितर-बितर करने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनसे जानकारी हासिल की ।

जिला प्रशासन का कहना है कि यातायात में बाधा बनने वाले अतिक्रमणों को हटा दिया गया है , ताकि लोगों को कोई दिक्‍कत न हो. गुजरात पुलिस ने बताया कि स्‍थानीय मौलवियों और अन्य लोगों ने समुदाय पर प्रभुत्व जमाने के मकसद से हिंसा की साजिश को अंजाम दिया था । पुलिस ने बताया कि ये आरोपी गुजरात के बाहर से आए थे . वे यहां बड़ी वारदात करने वाले थे. इन आरोपियों को पैसे दिये गये थे । यह भरोसा दिया गया था कि पकड़े जाने पर कानूनी मदद दिलाई जाएगी. आरोपियों ने कब्रिस्‍तान के अंदर से पत्‍थरबाजी की योजन से आए थे । पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मात्र 3 दिन के अंदर पूरी साजिश रच ली थी. इन लोगों को पता था कि रामनवमी पर जुलूस की इजाजत ली गई थी

Also Read:-Elon Musk bought Twitter: Elon Musk ने खरीदा twitter, जानिए सौदे का पूरा विवरण

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.