अयोध्याः अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की लगभग तैयारी हो चुकी है. बेकरी का लाइसेंस रद्द किये जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अब बेकरी पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी एक्शन होगा. मौके पर सरकारी अमला मय बुलडोजर पहुंच चुका है. अधिकारी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाएंगे.
यूपी के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार एक्शन मोड में है. मोईद खान की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. राजस्व विभाग ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी. खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी सील की और बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि पीड़ित के परिवार को धमकाने के आरोप में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद पीड़ित परिजन के साथ मुलाकात की थी. साथ ही उनसे कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.