नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का एलान किया। इस टीम का कप्तान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। हैरानी की बात ये है कि टीम में पैट कमिंस को जगह नहीं मिली है जबकि वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान हैं।
बुमराह ने इस साल सिर्फ एक मैच में टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 295 रन से हराया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 31 वर्षीय गेंदबाज ने 30 विकेट हासिल किए हैं। वह अब तक इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बुमराह के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुना है। उन्होंने इस साल 15 मैचों में 54.74 के औसत से 1478 रन बनाए। इनमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के बेन डकेट को भी ओपनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने इस साल 17 मैचों में दो शतकों की मदद से 1149 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल नहीं किया गया है। उनके लिए यह साल शानदार रहा था। नौ मैचों की 18 पारियों में उन्होंने कुल 37 विकेट अपने नाम किए। इनमें दो पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। वहीं, बल्ले से भी वह प्रभावित करने में कामयाब रहे। उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 306 रन बनाए। इस टीम में एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है।
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, बेन डकिट, जो रूट, राचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कमिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी, मैट हेनरी, जोश हेजलवुड, केशव महाराज।