कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा वापस लिया

0 479

उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी विधानसभा (Assebly Election 2022) के मद्देनजर बीजेपी ने दावा किया है कि पार्टी में शुक्रवार देर रात मचे घमासान का निपटारा हो गया है. इस दौरान कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले वन और पर्यावरण मंत्री हरक सिंह (Harak Singh) को मना लिया गया है. इसके लिए आलाकमान को दखल देना पड़ा. बता दें कि धामी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और राज्य के कद्दावर नेता हरक ने शुक्रवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इससे बीजेपी को काफी नुकसान हो सकता है, लिहाजा पार्टी हाईकमान डैमेज कंट्रोल के लिए एक्टिव होगया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.