कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कांवड़ उठाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

0 262

देहरादून: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश एवं लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ आज उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कांवड़ यात्रा निकाली। हरिद्वार में हर की पैड़ी से 25 किलोमीटर की पैदल कावंड यात्रा ऋषिकेश में संपन्न होगी। कांवड़ यात्रा के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरकी पैड़ी पहुंचकर जल भरा।

इसके बाद वहां से पैदल चलकर ऋषिकेश में वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सुपरवाइजरों समेत 200 महिलाएं शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि कांवड़ भरना और जलाभिषेक करने का उनका संकल्प इस बात के लिए है कि हम अपनी बेटियों को बचाएं, पढ़ाएं और सामाजिक तौर पर उन्हे सशक्त बनाएं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में कांवड़ियों से तिरंगा लेकर साथ चलने का आह्वान किया था, जिसके बाद से हर तीसरी कांवड़ पर तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। हरिद्वार के एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारा अनुमान है कि इस बार करीब चार करोड़ कांवड़िए, पावन गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं।

कांवड़ लेने आने जाने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ आज भी हरिद्वार में मौजूद रही। यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर भगवा ही भगवा रंग दिखाई दे रहा है। जत्थे के जत्थे बम बम भोले का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कहीं डीजे पर भक्ति संगीत का शोर है तो कहीं भजनों पर थिरकते शिव भक्तों का जोश है। रास्ते में भंडारे लगे हैं। कोई भोजन खिला रहा है तो कोई कांवड़ियों के पैरों के जख्मों को धोकर उनकी मरहम पट्टी करता हुआ दिखाई दे रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.