ससुराल आए युवक पर कार सवार बदमाशों ने चलाई गोली, हालत गंभीर

0 24

मैनपुरी। बरनाहल थाना क्षेत्र के मुंगलपुर निवासी आशू उर्फ आकाश पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह ससुराल जा रहा था। कार सवार बदमाशों ने कुर्रा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नगरिया के पास बम्बे की पुलिया पर उसे गोली मार दी।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आशू को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

देर शाम हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पीड़ित के परिवार ने ससुराल पक्ष के वीरपाल सिंह और चार अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:44