जालंधर,। पटना की एक महिला ने पंजाब के जालंधर में कार्यरत एक पुरुष टीटीई के खिलाफ पटना में शिकायत की है। इसके बाद जालंधर थाना जीआरपी ने भी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि, दो जून को हावड़ा मेल में लता नाम की एक महिला यात्री उसके बच्चे सवार थे। वो सभी एस-1 में सफर रहे थे। इस दौरान टीटीई मुकेश कुमार आया और उनसे टिकट मांगा।
उन्होंने स्लीपर की दो टिकट दिखाई, जबकि सीट पर दो और लोग बैठे थे, जिनके पास जनरल के टिकट थे। इस पर टीटीई जुर्माना लगाने की बात की। जुर्माने के लेन-देन में दोनों पक्षों में बहस हुआ और वो ट्रेन से उतर गए।
इस दौरान टीटीई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। यात्री दूसरी ट्रेन पकड़ कर पटना चले गए। इस दौरान जब उनको पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, तो इन्होंने भी पटना में शिकायत दर्ज कराई।
जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आने पर हमने थाना जालंधर में टीटीई मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया।
महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है। वहीं टीटीई की तरफ से भी महिला यात्री और उसके साथ सफर करने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी दस्तावेज को ट्रेन से बाहर फेंकने का आरोप लगाया गया है।