Caste Census in Bihar:जातिगत जनगणना पर जेडीयू-बीजेपी में तकरार, आलाकमान से नहीं मिल रही ये परमिशन

0 380

Caste Census in Bihar : जातिगत जनगणना पर बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड और भाजपा में भारी तनाव चल रहा है । आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए दलों के नेताओं से बात चल रही है । वहीं उप मुख्य मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अभी उनके दल में सोच -विचार चल रहा है । जिसका मतलब साफ़ है कि उन्हें अभी तक आलाकमान से अंतिम सहमति सामने आया है ।

इस मसले पर राजनीतिक दलों के अलग-अलग सुर से उथलपुथल का अंदेशा भी लोग जाहिर हो रहा है । एक बार तेजस्‍वी यादव ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था . जिसके बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्‍हें तत्‍काल बुलाकर करीब एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की गई थी । जातिगत गणना को लेकर बिहार में जल्द ही बड़ा फैसला होने की आशंका है . आपको बता दें कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से जातिगत मतगणना को लेकर कई बार सबाल पूछे है । अब वो इस मसले पर गौर कर रहे है । . नीतीश कुमार ने पहले भी कहा है कि बिहार में जाति जनगणना कराई जाएगी. केंद्र सरकार के इनकार के बाद उन्‍होंने अपने संसाधनों से इस दिशा में ले जाने के की कोशिश की है ।

ये भी पढे़ – अखिलेश की बैठक में नहीं पहुंचे आजम खान, प्लान बी पर कर रहे हैं काम?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.