नई दिल्ली. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश के कई राज्यों में चल रहे एक अवैध जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस मामले में पटना, मुंबई, बेंगलुरु, मैंगलोर और धनबाद सहित 9 स्थानों पर तलाशी ली और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘सीबीआई ने देश के कई राज्यों में चल रहे एक अवैध जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटना, मुंबई, बेंगलुरु, मैंगलोर और धनबाद सहित 9 स्थानों पर तलाशी ली गई। वे नौकरी के लिए 10-20 लाख रुपये ले रहे थे। उन्होंने कई नौकरी चाहने वालों से किश्तों में पैसे भी लिए।