कोलकाता:कोलकाता: जहां एक तरफ कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश के बाद CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु की है। वहीं आज संदीप घोष के घर पर CBI की रेड हो रही है। आज उनके घर CBI की टीम पहुंची है। घोष पर अस्पताल में वित्तिय गड़बड़ी का संगीन आरोप है।
जानकारी दें कि CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में ये रेड मारी है। दरअसल, आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तिय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे। वहीं अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर निर्देश जारी किए थे। अली ने घोष के कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय कदाचार की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने का अनुरोध किया था।
पता हो कि आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़े एक मामले में वैसे ही CBI फिलहाल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है। अब ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के मामलों की जांच भी CBI को सौंप दी गई है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि इससे कई भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बीते गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि स्थानीय पुलिस ने प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी।
जानकारी हो कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी थी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।