सीबीएसई बोर्ड ने किया 10 वीं 12 वीं परीक्षा का ऐलान ! इस तारीख से होंगे एग्जाम

0 37

CBSE Date Sheet 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई ने साल 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों का ऐलान करते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है.

CBSE के अनुसार 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी. कक्षा 10 की बात करें तो 18 मार्च को एग्जाम का अंतिम पेपर है जबकि 12 वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी.

परीक्षार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बतादें कि इस बार भी CBSE छात्रों की मेरिट लिस्ट और डिवीजनवार सूची जारी नहीं करेगा.

सीबीएसई ने समय से पहले जारी की डेट शीट 

CBSE ने वर्ष 2025 के लिए समय से पहले ही 10 वीं और 12 वीं की Date Sheet जारी करते हुए सभी को चौंका दिया है. अधिकतर दिसंबर माह में सूची की घोषणा की जाती थी.

10 वीं की परीक्षा सूची की बात करें तो 15 फरवरी से 18 मार्च तक परीक्षा होगी और अंतिम पेपर सूचना प्रोद्योगिकी (IT) का होगा. देखें पूरी सूची..

 

  • पहला पेपर – अंग्रेजी (15 फरवरी, 2025)
  • दूसरा पेपर – साइंस (20 फरवरी)
  • तीसरा पेपर – फ्रेंच/संस्कृत (22 फरवरी)
  • चौथा पेपर – सोशल साइंस (25 फरवरी)
  • पांचवा पेपर – हिंदी (28 फरवरी)
  • छठवां पेपर – गणित (10 मार्च)
  • सातवां पेपर – सूचना प्रोद्योगिकी (18 मार्च)

4 अप्रैल तक चलेंगी 12वीं की परीक्षा 

CBSE की कक्षा 12 की परीक्षा शारीरिक शिक्षा से शुरू होगी और मनोविज्ञान तक चलेंगी. अंतिम पेपर 4 अप्रैल को होगा. देखें पूरी सूची..

  • शारीरिक शिक्षा – 15 फरवरी, 2025
  • भौतिक विज्ञान – 21 फरवरी
  • व्यवसाय अध्ययन- 22 फरवरी
  • भूगोल – 24 फरवरी
  • रसायन विज्ञान – 27 फरवरी
  • गणित 8 मार्च – 2025
  • अंग्रेजी वैकल्पिक / अंग्रेजी कोर – 11 मार्च
  • अर्थशास्त्र – 19 मार्च
  • राजनीति विज्ञान – 22 मार्च
  • जीव विज्ञान – 25 मार्च
  • अकाउंट्स – 26 मार्च
  • इतिहास – 01 अप्रैल
  • मनोविज्ञान – 04 अप्रैल
सीबीएसई नहीं जारी करेगी मेरिट लिस्ट, नहीं मिलेगा डिवीजन 

CBSE बोर्ड अपने परीक्षार्थियों के लिए इस बार भी मेरिट लिस्ट और डिवीजनवार अंक जारी नहीं करेगा साथ ही टॉपर्स के बारे में भी नहीं बताएगा. छात्रों को पास होने के लिए कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

बताया जा रहा है कि हो रही घटनाओं और बढ़ते बोझ को लेकर CBSE ने पिछली बार की तरह ही भी मेरिट सूची नहीं जारी करने का फैसला किया है. अलग-अलग विषयवार की संपूर्ण जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.