सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 पर चलाई कैंची, हटाए गए दो सीन्स

0 63

मुंबई : एक्टर अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज के बीच इसे सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दे दिया है. हालांकि फिल्म से दो सीन्स हटाए गए हैं.

दरअसल, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि फिल्म के तेलुगु वर्जन से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में हद से ज्यादा हिंसक सीन को हटाने के लिए कहा गया है. जिसमें से एक सीन में कटी हुई टांग हवा में दिखाई गई थी. इस सीन को हटाने के लिए कहा गया है. वहीं, दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन ने कटी हुई बाजू अपने हाथ में पकड़ी है, तो इस सीन को भी हटाने को कहा है और इसे ग्राफिक का इस्तेमाल कर दिखाने का निर्देशन दिया है.

इस साथ ही पुष्पा 2 में इस्तेमाल की गई गाली को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में तीन ऐसे सीन है, जहां पर गाली का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया है. इसके अलावा मूवी में Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों के इस्तेमाल को भी हटाने का आदेश दिया है. इन निर्देशों के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है.

बता दें कि पुष्पा 2 साल 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल है. फिल्म उस दौरान जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी पुष्पा 2 के जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.