कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये निर्देश

0 261

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोविड-19 (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घटे में देश में कोरोना के 11,692 नए केस सामने आए है. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हजार से ज्यादा हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी. उन्होंने सर्विलांस बढ़ाने, ILI और SARI के मरीजों पर हो नजर रखने, पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की जांच और हॉस्पिटल इंफ्रा को दुरुस्त करने के सुझाव दिए हैं.

इन 8 राज्यों में उत्तरप्रदेश तमिलनाडु (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), राजस्थान ( 6 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा, महाराष्ट्र ( 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), केरल ( 14 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), कर्नाटक हरियाणा ( 12 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा) और दिल्ली (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा) शामिल हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 66170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है.भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,48,69,68 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.