नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने के लिए 22 राज्यों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर राज्य आपदा प्रबंधन कोष (एसडीआरएफ) के लिए यह राशि जारी की है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र ने 22 राज्यों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में राज्यों को दी गई राशि के उपयोगिता प्रमाण-पत्र की प्रतीक्षा किए बिना राज्यों को तत्काल सहायता जारी की है। सरकार ने देश में भारी बारिश को देखते हुए दिशा-निर्देशों में भी छूट दी है।
मंत्रालय की ओर से 22 राज्यों को जारी 7,532 करोड़ रुपये की राशि में आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश को 110.40 करोड़ रुपये, असम को 340.40 करोड़ रुपये, बिहार को 624.40 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 181.60 रुपये, गोवा को 4.80 करोड़ रुपये, गुजरात को 584.00, हरियाणा को 216.80 रुपये, हिमाचल प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 348.80 रुपये, केरल को 138.80 रुपये, महाराष्ट्र को 1420.80 रुपये, मणिपुर को 18.80 करोड़ रुपये, मेघालय को 27.20 करोड़ रुपये, मिजोरम को 20.80 करोड़ रुपये, ओडिशा को 707.60 करोड़ रुपये, पंजाब को 218.40 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को 450.00 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 188.80 करोड़ रुपये, त्रिपुरा को 30.40 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 812.00 करोड़ रुपये और उत्तराखंड को 413.20 करोड़ रुपये जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए 1,28,122.40 करोड़ रुपये का आवंटन एसडीआरएफ के लिए किया है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 98,080.80 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र ने पहले ही 34,140 करोड़ रुपये की राशि जारी कर चुकी है। वित्त मंत्रालय की ओर से आज जारी राशि के साथ राज्य सरकारों को जारी एसडीआरएफ में केंद्रीय हिस्से की कुल राशि बढ़कर 42,366 करोड़ रुपये हो गई है।