नई दिल्ली: H3N2 वायरस से हुई माैतों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। इस संबंध में नीति आयोग शनिवार को H3N2 और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर बैठक करेगा। बैठक में राज्यों में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यह देखा जाएगा कि किस राज्य में क्या स्थिति है और किस राज्य को किस तरह की केंद्र से सपोर्ट की जरूरत है। केंद्र ने कहा कि राज्यों को जरूरत पड़ने पर मदद दी जाएगी। संभावना यह भी है कि मार्च के अंत में H3N2 वायरस के मरीजों की संख्या घट सकती है। अब तक, कर्नाटक और हरियाणा ने H3N2 इन्फ्लूएंजा से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
-हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के लक्षण दिखते ही लोगों को फौरन आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए
-अच्छे क्वॉलिटी के मास्क का उपयोग करना चाहिए
-समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छे से धोना चाहिए
-संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से खुद को बचाना चाहिए
-पैनिक होने के बजाए बचाव के उपाय करने चाहिए
-जिन लोगों की इम्युनिकी कम है या गंभीर बीमार है, ऐसे लोगों का खास ख्याल रखें
-संक्रमित होने पर फौरन चिकित्सकों की सलाह लें