Chaitra Navratri 2022 : नवरात्री के पाचंवे दिन करें विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ , घर में आएगी सुख – संपत्ति
Chaitra Navratri 2022 : अप्रेल को नवरात्र की पाचंवा दिन है । इस दिन दुर्गा जी की उपासना के साथ माता काली जी की पूजा करना शुभ माना जाता है । श्री विष्णुसहस्रनाम के पाठ के साथ अन्न दान देना भी शुभ होता है ।
नवरात्र की पंचमी तिथि पर रहेगा रोहिणी नक्षत्र रहेगा ।
इस दिन श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ और पूजा करे
इस दिन अन्न दान करने का अनन्त पुण्य का काम करता है ।
आज नवरात्रि का पांचवा दिवस है । चैत्र माह शुक्ल पक्ष की पंचमी है। आज रोहिणी नक्षत्र है। आज दुर्गा जी की उपासना के साथ माता काली जी की पूजा करना जरुरी होता है । आज व्रत रहें। भगवान श्री कृष्ण जी की उपासना करें । आज धार्मिक पुस्तक के दान का बहुत मांन्यता होती है । श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। आज अन्न दान करने का अनन्त पुण्य है। आज बुधवार है व बंगलामुखी उपासना का दिवस है। प्रातःकाल पंचांग का दर्शन, अध्ययन व मनन जरुरी होता है । शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस शुभ समय में कोई भी कार्य शुरु किया जाता है । विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है। राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल