साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव तय! हरभजन ने बताया किन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

भारत (India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

0 314

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ मिली हार ने टीम इंडिया के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए. सीरीज के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक कप्तानी छोड़ देने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है. इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी का स्तर काफी खराब रहा जो टीम की हार का बड़ा कारण बनी. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाली टेस्ट सीरीज में कई बड़े नामों का पत्ता कट सकता है. उन्होंने साथ ही वह नाम भी बताए जो उनके मुताबिक टीम में जगह के हकदार हैं.

पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि साउथ अफ्रीका सीरीज ने दिखा दिया कि टीम में अब नए खिलाड़ी आ सकते हैं. यह सीरीज एक तरह से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका था लेकिन वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और अब टीम युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

मयंक अग्रवाल से प्रभावित नहीं हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल को छह पारियां मिलीं, लेकिन उन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया. यह इस बात का इशारा है कि अब कोई नया खिलाड़ी आएगा. शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को अगली सीरीज में देखा जा सकता है क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने के लिए छह पारियां काफी हैं. मयंक अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं, लेकिन क्योंकि उन्होंने पर्याप्त स्कोर नहीं किया है. मुझे नहीं पता कि अब आगे का रास्ता क्या होगा.’

रहाणे पुजारा की होगी छुट्टी

पुजारा और रहाणे को लेकर भज्जी ने कहा, ‘रहाणे और पुजारा ने जोहानिसबर्ग में 50-50 रनों की पारी खेली, लेकिन बतौर सीनियर उनसे इससे ज्यादा उम्मीदें थी. उन्होंने उस हिसाब से रन नहीं बनाए हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यहां से आगे का रास्ता उनके लिए मुश्किल होगा. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं और मुझे लगता है कि रहाणे और पुजारा ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसने वास्तव में अय्यर और सूर्यकुमार के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.