CGBSE 10,12 Results 2022:छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी,सुमन ने 10वीं,रितेश ने 12वीं में टॉप किया

0 369
CGBSE 10  12 Results 2022: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकम ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री समेत बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे. इस साल रायगढ़ के पटेल ने 10वीं में टॉप किया है और 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है. छात्र अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in पर जाकर मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों के बोर्ड परिणाम एक साथ जारी किए हैं। इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं।

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकम ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल रायगढ़ के पटेल ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है.

CGBSE Class 10 result 2022 Toppers List: ये हैं छत्तीसगढ़ 10वीं के टॉपर्स

सुमन पटेल (रैंक 1)

सोनाली बाला (रैंक 1)

आशिफा शाह (रैंक 2)

दामिनी वर्मा (रैंक 2)

जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)

मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)

काहेफ अंजुम (रैंक 2)

कमलेश सरकार (रैंक 2)

मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)

कृष्ण कुमार (रैंक 3)

ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)

हर्षिका चोरडिया (रैंक 3)

यह भी पढ़ें:Gyanwapi masjid case Survey:कोर्ट के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू

रिपोर्ट रूपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.