भगवा रंग को और गाढ़ा करने मीरजापुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी

0 165

मीरजापुर: नगर निकाय चुनाव में अपना वर्चस्व कायम कर कमल खिलाने के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। आठ मई को मुख्यमंत्री भगवा रंग को और गाढ़ा करने के लिए मीरजापुर आएंगे और मतदाताओं का मन मथेंगे। साथ ही योजनाओं व उपलब्धियों की चर्चा कर उनके बीच पार्टी की पैठ बनाएंगे।

वहीं, छानबे विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए उप चुनाव में एनडीए गठबंधन अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल के पक्ष में जनसमर्थन मांगेंगे। विशेष तौर पर उपलब्धियां व विकास कार्य गिनाने के साथ कानून व्यवस्था को लेकर सपा-बसपा-कांग्रेस पर खूब गरजेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरूआत से ही प्रदेश में माफियाराज के खात्मे और कानून के राज की स्थापना के मुद्दे को लेकर मुखर हैं। विंध्य धरा पर मुख्यमंत्री नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा करने के साथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा-बसपा-कांग्रेस को घेरेंगे। लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर कालेज मैदान पर मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा करेंगे और चुनाव प्रचार को पैनी धार देंगे। चुनावी मंच से मुख्यमंत्री यह संदेश देंगे कि पेशेवर अपराधियों और माफिया पर नकेल कसने का साहस और सामर्थ्य सिर्फ भाजपा सरकार में ही है। मुख्यमंत्री न केवल जनसमर्थन मांगेंगे बल्कि एक तीर से कई निशाना लगाएंगे।

55 मिनट मीरजापुर रहेंगे मुख्यमंत्री

– 12:45 बजे लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर कालेज के मैदान पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा।

– 12:50 बजे कार से जनसभा स्थल बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज पहुंचेंगे।

– 40 मिनट तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

– 01:30 बजे हेलीपैड स्थल के लिए कार से रवाना होंगे।

– 01:35 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे।

– 01:40 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.