मुख्यमंत्री योगी आज बरेली में: महादेव सेतु का करेंगे लोकार्पण

0 104

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह शहरवासियों को 328.43 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं की सौगात देंगे। 141.14 करोड़ की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 187.29 करोड़ की 59 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बरेली कॉलेज के मैदान पर वह जनसभा भी करेंगे।

प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार को मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता बरेली पहुंच गया। मुख्यमंत्री बुधवार को फर्रुखाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.05 बजे बरेली पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे। 3.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर चार बजे बरेली कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। शाम पांच बजे तक जनसभा में मौजूद रहकर 64 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम 5.05 बजे आदिनाथ चौराहा पहुंचकर उसका लोकार्पण करेंगे। शाम 5.10 बजे यहां से रवाना होकर 5.20 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। 5.25 बजे राजकीय विमान से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। लिहाजा, इन मार्गों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

महादेव पुल का करेंगे लोकार्पण
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक बने महादेव पुल का मुख्यमंत्री बुधवार शाम को जनसभा के दौरान लोकार्पण करेंगे। साथ ही, सीबीगंज में निर्माणाधीन आईटी पार्क का शिलान्यास करेंगे। पुल शहरवासियों को कुतुबखाना के जाम से राहत दिलाएगा। आईटी पार्क से युवाओं को शहर में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जिला अस्पताल समेत बने तीन सेफ हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल के तहत जिला अस्पताल, मिशन हॉस्पिटल और रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए गए हैं। एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के शहर पहुंचने से लेकर लखनऊ वापस लौटने तक डॉक्टर, पैरामेडिकल और सहायक स्टाफ मुस्तैद रहेंगे। ब्लड बैंकों में मुख्यमंत्री के ब्लड ग्रुप के रक्त को सुरक्षित रखा है। एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी।

अफसरों ने परखी तैयारी, मुस्तैदी के निर्देश
मुख्यमंत्री का बरेली भ्रमण कार्यक्रम जारी होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत अन्य अधिकारियों ने बरेली कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंच और जनप्रतिनिधियों समेत जन समुदाय के आवागमन की व्यवस्थाएं परखीं। मुस्तैदी के निर्देश दिए। साथ ही, मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था के निर्देश नगर निगम टीम को दिए।

भाजपा जिला और महानगर टीम ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया। आदिनाथ चौराहा, महादेव पुल पर तैयारियों का देखा। मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने भी अफसरों को जरूरी सुझाव दिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.