फिरोजाबाद में पार्षद के घर से बरामद हुआ मथुरा रेलवे स्‍टेशन से चोरी किया गया बच्‍चा, जानें पूरा मामला

0 387

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन (पर सो रही एक महिला की गोद से चुराया गया बच्चा एक नेता के घर से बरामद हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चा फिरोजाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर मिला. उन्होंने बताया कि यह बच्चा पार्षद ने कथित तौर पर हाथरस के बच्चा चोर गिरोह संचालक दम्पति से एक लाख 80 हजार रुपये में खरीदा था. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बीते 24 अगस्त को तड़के साढ़े चार बजे मथुरा जंक्‍शन के प्लेटफॉर्म पर सो रही एक महिला के पास से चुराया गया सात माह का बच्चा फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड संख्‍या 51 की पार्षद विनीता के घर से बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि विनीता ने यह बच्चा एक लाख 80 हजार रुपये में एक महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के माध्यम से हाथरस के चिकित्सक दम्पति से खरीदा था. उन्‍होंने बताया कि बच्चे की चोरी की बाबत उसकी मां राधा देवी ने राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली मथुरा जंक्‍शन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मुश्ताक ने बताया कि उस दिन महिला देर रात अपनी बहन के पति के गुजर जाने पर शोक मनाकर लौटी थी. रात ज्यादा हो जाने पर महिला वहीं प्लेटफॉर्म पर ही सो गई थी, तभी उसका बच्चा चोरी कर लिया गया. घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया था.

मुश्‍ताक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), विशेष कार्य बल (SOG) तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त तफ्तीश में पता चला कि हाथरस में एक चिकित्सक दम्पति बच्चे चुराने तथा बेचने का गिरोह चला रहा है. उन्होंने बताया कि दम्पति के लिए कई ऐजेंट भी काम कर रहे थे.

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना हाथरस के सिकन्‍दराराऊ निवासी डॉक्‍टर प्रेम विहारी और उसकी पत्नी डॉक्‍टर दयावती, बच्चा खरीदने वाली फिरोजाबाद नगर निगम की पार्षद विनीता अग्रवाल और उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल, इन दोनों को बच्‍चा बेचने वाली स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी पूनम और बच्‍चा चोरी करने वाले दीप कुमार शर्मा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुश्‍ताक ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं बच्चे की बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कुल 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.