XI JINPING Health:दिमाग की गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping,Cerebral Aneurysm बीमारी से ग्रस्त

0 339

XI JINPING Health: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ‘Cerebral Aneurysm’नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं और साल 2021 के अंत में उन्हें इसके चलते अस्पताल में भर्ती भी हुए थे । मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें आई हैं. Cerebral Aneurysm या Brain Aneurysm मस्तिष्क की एक ऐसी बिमारी है , जिसमें ब्रेन के ब्लड वेसल या धमनियों में फुलाव आ जाता है । इसमें खून भर जाता है. ये वेसल उभार या गोल गुब्बारे दिमाग में बन जाते है । इनके फूटने का खतरा बढ़ जाता है । धमनियों में जहां ये स्पॉट बन जाते हैं, वहां धमनियां कमजोर हो जाती हैं और उनके फूटने का डर पैदा हो जाता है ट

ऐसा पता चला है कि उन्होंने सर्जरी के बजाय इलाज के लिए पारंपरिक चीनी दवाइयों का इस्तेमाल किया है । जिससे धमनियां नरम हो गई है , और एन्युरिज्म कमजोर पड़ जाता है. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से चीनी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लग रही हैं. खासकर, इस वजह से भी कि वो कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद बीजिंग विंटर ओलिंपिक तक किसी भी विदेशी नेता से मिलने से बचते रहे थे.

मार्च, 2019 के शुरुआत में, शी की इटली यात्रा के दौरान, उनकी चाल-ढाल में थोड़ा फर्क मिला था । ऐसा नोटिस किया गया था कि वो चलते वक्त हल्का सा लंगड़ा भी रहे थे . वहीं उसी यात्रा के दूसरे चरण में फ्रांस में देखा गया कि वो बैठते वक्त उनको सहारा लेना पड़ा था । इसके बाद अक्टूबर, 2020 में शेन्झेन में एक जनसभा में उनकी मौजूदगी के बाद फिर से उनकी खराब सेहत को लेकर अनुमान लगाए जाने लगे. इस सभा में जिनपिंग देरी से पहुंचे थे, काफी धीमे भाषण दे रहे थे, वहीं उन्हें लगातार खांसी भी आती है । ये खबरें तब आ रही हैं जब चीन की अर्थव्यवस्था जहां सख्त से सख्त जीरो कोविड पॉलिसी पर फरक आ रहा है ।

Also Watch:- The Kashmir Files banned in Singapore : Singapore Bans ‘Kashmir Files’ | the Kashmir Files Ban

Also Read:-Sri Lanka:भारत ने श्रीलंका में सैनिकों को भेजने की “अटकलों” को खारिज कर दिया

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.