Punjab assembly Session : पठानकोट हमले के बाद सेना ने थमाया सरकार को बिल , भगवमंत मान ससंद में कहा क्या पजांब देश का हिस्सा नहीं
Punjab assembly Session : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के साथ केंद्र सरकार के सुलूक का पता पठानकोट हमले के बाद के उसके रवैये से समझ सकते है । पठानकोट हमले के दौरान सेना पंजाब आई और आतंकियों का मुकाबला कर उन्हें । कुछ दिनों बाद चिट्ठी मिली कि पंजाब हमें 7.5 करोड़ रुपये दे क्योंकि हमने सेना भेजी गयी थी ।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेना को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है । भगवंत मान ने कहा कि पठानकोट हमले के दौरान सेना आई और मुकाबला किया. कुछ दिनों बाद हमें चिट्ठी मिली कि पंजाब हमें 7.5 करोड़ रुपये दे क्योंकि हमने सेना भेजी थी. हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास गए और कहा कि 7.5 करोड़ रुपये हमारे MPLAD से काट लीजिए पर हमें लिखकर दे दीजिए कि हमने पंजाब को किराए पर सेना दी, पंजाब देश का हिस्सा नहीं है. सबसे पहले बंदूक की गोलियां हमारी छाती पर चली थी ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल