CM Mamta Banejee targeted BJP:”बीजेपी पाप करेगी, भुगतेंगे लोग…? पैंगबर टिप्पणी विवाद से बंगाल में जारी महौल पर बोलीं CM ममता

0 465

CM Mamta Banejee targeted BJP : पश्चिम बंगाल में पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी के निलंबित नेताओं की टिप्पणी को लेकर दूसरे दिन भी हगांमा भी जारी रहा । प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल दंगे करना चाहते है . साथ ही सवाल किया कि आम लोगों को बीजेपी के “पापों” का क्यों भुगतान करें उन्होंने कहा, ” मैंने यह पहले भी कहा है. दो दिनों से हावड़ा में सामान्य जनजीवन रुका हुआ है । हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं जो दंगे भड़काना चाहते हैं. लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी के पाप को लोगों को किसलिए भुगतान करें ।

बता दें कि कोलकाता के पास हावड़ा में, बीजेपी नेता नुपूर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसा में भड़क गया । वहीं, शनिवार की सुबह, उसी क्षेत्र में एक और झड़प की सूचना मिली. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. प्रशासन ने बुधवार तक इलाके में निषेधाज्ञा चला दी है । अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक जिले भर में इंटरनेट सेवा भी रोक दी है

ये भी पढ़ें –  राज्यसभा चुनाव पर बोले संजय राउत, बीजेपी की जीत उतनी बड़ी नहीं, जितनी बताई जा रही है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:14