‘मुंशी बनकर रह गए हैं सीएम नितीश कुमार ..’, ऐसा क्यों बोले सुशिल मोदी ?

0 107

पटना: मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नेता लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सदस्य और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

रिपोर्ट के अनुसार, सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी जैसी हो गई है. अब उनका ये बताना ही काम रह गया है कि ‘विपक्षी दलों की मीटिंग होने वाली है, आप जरूर आइए’. नितीश कुमार को गलतफहमी हो गई है कि वो विपक्ष के नेता बन गए हैं. जबकि असलियत ये है कि उनको अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं है. इसके साथ ही सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि राहुल विपक्ष का चेहरा हों और उनके साथ हमारी लड़ाई हो. ये तो तय है कि विपक्षी दलों में सबसे अधिक सीटें किसी दल को मिलेंगी तो वो कांग्रेस है. हम भी एक मजबूत विपक्ष से लड़ने को तैयार हैं. विपक्षी दलों को राहुल गांधी को अपना प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए.

सुशिल मोदी ने यह भी कहा कि राहुल विदेश में जाकर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं. वे कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है, जबकि उन्हीं लोगों के शासन में सबसे अधिक दंगे हुए हैं. हमारे प्रदेश में तो कोई दंगा नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनसे 40 वर्षों से व्यक्तिगत संबंध हैं. वो जल्द स्वस्थ और दीर्घायु हों, यही कामना है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.