शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है. सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हिमाचल में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बड़ा मुद्दा बन गया था.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है. आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे.”
बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में दो बड़े मुद्दे थे. ये मुद्दे थे सरकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली और दूसरा मुद्दा था अग्निवीर भर्ती स्कीम. इसमें से ओपीएस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारियों से वादा किया था कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेगी. अब सीएम सुक्खू ने अपना वादा निभाया है.
विधानसभा चुनाव के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा इतना जोर पकड़ा कि राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी पुराने पेंशन स्कीम की पैरवी की थी. धूमल ने कहा था कि सारी उम्र देश और प्रदेश की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन मिलनी चाहिए.
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर तो सरकारी कर्मचारी पिछले साल नवंबर में भूख हड़ताल पर बैठे थे. बता दें कि राज्य में करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, यहां बड़ी संख्या में पेंशनधारी भी हैं. इस वजह से इस छोटे से राज्य में चुनाव के दौरान ये मु्द्दा खूब उछला था.