CM योगी आदित्यनाथ आज कर सकते हैं राजकीय बाल गृह का दौरा, खाना खाने के बाद हुई थी 4 मासूमों की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल में चार दिव्यांग बच्चों की मौत और 12 से अधिक अन्य के कथित रूप से दूषित पानी पीने के कारण बीमार होने के बाद आज यानी शुक्रवार को एक राजकीय बाल गृह का दौरा करेंगे। मामले पर खबर के अनुसार मुख्यमंत्री आज दोपहर तक बाल गृह पहुंचने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो, लखनऊ के पैरा इलाके में स्थित निर्वाण राजकीय बाल गृह में 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं। मंगलवार शाम को बाल गृह के 20 से अधिक बच्चे संभवतः दूषित पानी पीने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बाबत लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) विशाख जी ने बताया, ‘‘चार बच्चों की मौत हो गयी, जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। इनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा जाएगा।” लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने बीते गुरुवार को कहा कि हो सकता है कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हुए हों। जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी दें कि, लखनऊ के पैरा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से चार बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य बीमार हो गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। इस केंद्र के करीब 20 बच्चे बीते मंगलवार शाम अचानक बीमार पड़ गए जिन्हें लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल ले जाया गया था।
इस घटना बाबत लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक समिति गठित की है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवीक्षा अधिकारी विकास सिंह ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस केंद्र में 147 बच्चे हैं जिनमें बेसहारा और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं।