Former DM Nidhi Kesarvani:जीरो टॉलरेंस के चलते ग़ाज़ियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी ब्यूरो-भ्रष्टाचार में सस्पेंड
former dm Nidhi Kesarvani :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की योजना के अनुरूप ग़ाज़ियाबाद की जिलाधिकारी निधि केसरवानी को निलंबित किया गया है । साथ ही वहाँ तैनात रहे सेवानिवृत्त डीएम विमल दुबे के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज हुई है और आदेश दिये गये है कि इस पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
निधि केसरवानी चूँकि केंद्र सरकार में तैनात हैं इसलिए निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रकरण भारत सरकार को संदर्भित करने के order मिल गया है । दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ग़ाज़ियाबाद में तैनात रहते हुए भूमि अधिग्रहण के मामले में ज़्यादा भुगतान नियम विरूद्ध करके चहेते लोगों को लाभ पहुचाया जा रहा था ।
ये भी पढ़े – Putin Cancer Surgery:पुतिन को है कैंसर जल्द ही होगी सर्जरी..अपने से ज्यादा ख़तरनाक दोस्त को पुतिन सौंप रहे है सत्ता
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल