सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा मैसेज

0 90

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। गोरखपुर (Gorakhpur) से सटे बस्ती जिले के गौर थाने की पुलिस ने मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threats) देने के मामले में केस दर्ज किया है। एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में धमकी भरा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद ‘ग्रुप एडमिन’ ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

गौर थाना क्षेत्र स्थित जोगिया गांव निवासी अभिषेक कुमार दूबे ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि वह ‘सनातन धर्म सर्वोपरि’ नाम से एक ह्वाट्सएप ग्रुप चलाते हैं। ग्रुप में ओपेन लिंक के माध्यम से एक अनजान नंबर भी एड हो गया है। इसी नंबर से उनके ग्रुप में एक वीडियो भेजा गया है। तकरीबन 11 सेंकेड के वीडियो में दो लोगों की आवाज सुनाई पड़ रही है। वीडियो में दोनों आपस में बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति सीएम योगी को बम से फोड़ने की बात कह रहा है और दूसरा हामी भर रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति का चेहरा भी नजर आ रहा है।

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वीडियो पोस्ट करने वाले नंबर पर फोन कर पूछा तो उसने स्वीकार किया कि वीडियो बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि मोबाइल नंबर कासगंज जनपद के किसी व्यक्ति का है। प्रभारी थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ हर्रैया कार्यालय में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है।

यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को इस तरह से धमकी दी गई है। इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में मामला गंभीर नहीं पाया गया था। हालांकि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने की अभी कोशिश कर रही है। धमकी देने वाले के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:10