कॉमेडियन ब्रह्मानंदम की फिल्‍में द्वारा हुई रिलीज, दूर दूर तक नही कोई मुकाबला

0 183

नई दिल्ली : कॉमेडी की परफेक्ट टाइमिंग, बेहतरीन एक्सप्रेशन और उम्दा एक्टिंग- हम बात कर रहे हैं उस स्टार की जो भले ही लीड रोल न निभाता हो लेकिन साउथ इंडियन मूवीज की जान है. ये स्टार हैं ब्रह्मानंदम. जो अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं.

आप साउथ सिनेमा के शौकीन हैं तो इस नाम से अनजान नहीं है. अपने काम में ब्रह्मानंदम इतने लाजवाब हैं कि म्यूट पर भी उनके सीन्स देखें तो उनके हावभाव देखकर ही हंसी आ जाती है. अगर आप इस बात पर यकीन न कर सकें तो ब्रह्मानंदम की मूवीज के कुछ सीन्स देख सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही टॉप फाइव मूवी सीन्स.

‘वेंकी’ में ब्रह्मानंदम की एंट्री के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब दिल लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार 20 साल बाद उन्हें सिनेमा में सही रिसेप्शन मिला.’ कई लोगों ने ब्रह्मानंदम को कॉमेडी का ‘लेजेंड’ बताया, तो एक यूजर ने KGF 2 से यश के डायलॉग की याद दिलाते हुए लिखा, ‘सीईओ ऑफ कॉमेडी’.

फिल्म थोड़ी संजीदा और जज्बाती है. अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु की इस फिल्म में वैसे तो सभी मसाले हैं एक्शन, रोमांस, इमोशन और कॉमेडी की कमी पूरी की है ब्रह्मानंदम ने. फिल्म में उनकी एंट्री के बाद से ही लाइट ह्यूमर शुरू हो जाता है और एक ट्विस्ट तक जारी रहता है.

रेडी नाम से आप ये तो समझ गए होंगे कि हिंदी फिल्म रेडी का इससे कोई कनेक्शन है. इस फिल्म को हिंदी में रेडी नाम से ही रीमेक किया था जिसमें सलमान खान नजर आए थे. फिल्म में ब्रह्मानंदम मैकडॉवेल मूर्ति के किरदार में दिखाई दिए थे. उनकी परफॉर्मेंस देखकर हंसी को आने से रोक पाना मुश्किल है.

इस फिल्म में ब्रह्मानंदम एक फ्रस्ट्रेटेड पुलिस कॉप की भूमिका में नजर आएंगे. जो कुछ मजेदार एक्शन के अलावा सॉन्ग और शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ एक्टिंग भी करते दिखाई देंगे.

इस फिल्म में ब्रह्मानंदम जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई देंगे. फिल्म में खुद ब्रह्मानंदम एक पुलिस के किरदार में हैं जो सिफारिशों के दम पर वर्दी पहने के काबिल बना है. ऐसा पुलिस वाला बनकर ब्रह्मानंदम दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

इस फिल्म में ब्रह्मानंदम एक दिल जलाने वाले पड़ोसी की तरह दिखाई देंगे. जो अपनी पत्नी से प्यार करते हैं लेकिन साथ में बाहरवाली का भी खूब ख्याल रखते हैं. पूरी फिल्म में बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले इस किरदार की जब पोल खुलती है तब भी ब्रह्मानंदम की अदाकारी लोटपोट कर देती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.