लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा का स्टैंडअप स्पेशल शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर आया , क्योंकि वह पहली बार ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत कर रहे हैं । नेटफ्लिक्स स्पेशल पर, “कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट शीर्षक से, उन्होंने अपनी यात्रा और अपने करियर में जिन विवादों का सामना किया है, उनकी बात है । वह अपने Hometown, अमृतसर और उसके बचपन के बारे में भी बात करते है , जहां वे बड़े हुऐ है ! उन्होंने 2018 में एक टेलीविजन शो के एक एपिसोड से 50 से 70 लाख कमाए थे!
शर्मा ने 2007 में रियलिटी टेलीविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद प्रसिद्धि पाई । बाद में उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो जैसे ब्लॉकबस्टर शो की मेजबानी की । कपिल नेटफ्लिक्स शो के बारे में बात करते हैं नेटफ्लिक्स ने मुझे बड़ा आकर्षित किया । ये प्लेटफॉर्म 190 देशो में देखा जाता है। । कपिल शर्मा ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब वह मुंबई से घर लौटे थे तो उनके पापा सबसे ज्यादा खुश हुए थे और उन्होंने बैठा कर एक कॉमेडियन को बियर पिलाई थी. नेटफ्लिक्स (Netflix) के नए शो में कपिल शर्मा ने कॉमेडी से ज्यादा अपनी लाइफ के किस्से ज्यादा शेयर किए हैं,
इन्हीं किस्सों को बताने का मजेदार तरीका लोगों को पसंद आ रहा है
आज के लिए बस इतना ही…देश विदेश की अधिक जानकारी के लिए..हमसे जुड़ें रहे…हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे ..और बेल आईकॉन को जरूर दवायें…नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे..और फेसबुक पेज लाइक करिये..