जल्द ही आ रहा है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’

0 91

नई दिल्ली : सूत्रों ने बताया है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सेकंड सीजन जल्द ही आने वाला है. जानकारी के मुताबिक, शो की टीम नए सीजन के लिए मंगलवार (13 अगस्त) से शूटिंग शुरू करेगी. शो के पहले एपिसोड के लिए ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की कास्ट स्पेशल गेस्ट बनेगी.

बता दें कि सोनी टीवी पर सालों तक राज करने के बाद कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लेकर आए थे. नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो का पहला एपिसोड 30 मार्च 2024 को स्ट्रीम हुआ था, जबकि आखिरी एपिसोड 22 जून 2024 को ऑन एयर हुआ था. कॉमेडी शो के पहले सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड देखने को मिले थे.

कपिल शर्मा के फैंस ने हमेशा की तरह उनके शो को काफी प्यार दिया, लेकिन कई लोगों ने शो रिपीटेटिव बताकर क्रिटिसाइज भी किया था. लोगों का कहना था कि शो में कुछ भी नया नहीं था. दर्शकों का शो के लिए मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिला था, जिसके बाद ऐसी रूमर्स भी थीं कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सेकंड सीजन नहीं आएगा, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया था कि वो शो का नया सीजन लेकर आएंगे और उन्होंने ये वादा पूरा किया. हालांकि, अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सबसे ज्यादा चर्चा में सुनील ग्रोवर की एंट्री की रही थी, क्योंकि कपिल शर्मा संग लड़ाई के 7 साल बाद सुनील शो में लौटे थे. दोनों को स्क्रीन पर एक साथ देखकर फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा था. सुनील ग्रोवर के अलावा शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर देखने को मिले थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो के सेकंड सीजन में कौन-कौन से स्टार्स देखने को मिलते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.