अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर 22 जून को होगी प्रतियोगिता

0 295

लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मद्यनिषेध विभाग द्वारा जन जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 जून, 2022 को क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, कार्यालय परिसर मे पूर्वान्ह 10ः30 बजे से किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ क्षेत्र श्री आर0एल0 राजवंशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थाे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विषय पर आयोजित की जायेगी। यह पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं, पुरुष व महिला प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण दिनांक 21 जून 2022 को सायंकाल 5ः00 बजे तक करा सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु पोस्टर, प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किये जायेेगें तथा पोस्टर बनाने सम्बन्धी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी स्वंय लायेंगें।

राजवंशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस“ (26 जून 2022) को प्रातः 11.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर लखनऊ के सभागार मे पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस संबन्ध मे कोई भी जानकारी हेतु श्री आर0एल0 राजवंशी, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ क्षेत्र, मो0 9451410428, व श्री बृजमोहन मो0 9305328050 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.