नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी की ईडी द्वारा पूछताछ पर कांग्रेस हमलावर, मुंबई में रोकी गई ट्रेन
नई दिल्ली/मुंबई: जहां एक तरफ आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)को नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अब जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अब से कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया है। जहां वे ट्रेन भी रोकते देखे गए हैं।
इधर मामले पर अब कांग्रेस कि तरफ से पुरजोर वक्तव्य देना भी शुरू हो गया है। आज इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, “पहले राहुल गांधी को बुलाया गया। 5 दिन तक उनसे लगातार पूछताछ की गई अब सोनिया गांधी को बुलाया गया। देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला करे। “
तो वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, “नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी। “ गौरतलब है कि इससे पहले बीते मंगलवार को ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष ED के समक्ष पेश हुई थी। जहाँ उन्हें लंच से पहले 2। 5 घंटे तक पूछताछ की गई थी। फिर वे एक ब्रेक के बाद फिर से पूछताछ में शामिल हुईं। सोनिया गांधी बीते मंगलवार को मध्य दिल्ली में ED कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे अपनी जेड प्लस सशस्त्र सुरक्षा और अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहुंची थीं। ED ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में गत गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष से 2 घंटे तक पूछताछ की थी।