‘कांग्रेस ने ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बनाई थी जो कि देश को खोखला कर रही थी’, अजमेर में बोले PM मोदी

0 86

अजमेर: आज यानी बुधवार (31 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। वो अब से थोड़ी देर में राजस्थान के पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर भी पहुंचे। ब्रह्मा मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा-अर्चना की। यह भगवान ब्रह्मा का इकलौता मंदिर है। बीजेपी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कई शहरों में रैलियां कर अपने कामकाज को गिनाएंगे। राजस्थान में अपनी रैलियों की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्कर से की है। यहां उन्होंने 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की।

अजमेर में रैली के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज विपक्ष यह सवाल करता है कि मोदी पैसे कहां से लाता है। जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे देश में विकास के काम के लिए कभी पैसे की कमी नहीं रही। बस आवश्यक तो यह है कि पूरा पैसा विकास में ही लगे। मगर पहले कांग्रेस ने ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बनाई थी जो कि देश को खोखला कर रही थी। अपने भाषण के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी के उस भाषण का भी जिक्र किया जिसमें कि उन्होंने कहा था कि यदि सरकार 1 रुपया भेजती है तो नागरिक तक 85 पैसा भेजता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की 85 प्रतिशत कमीशनखोरी की आदत पुरानी है। इसे तो स्वयं कांग्रेस के नेता ने खुले मंच से स्वीकार किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 9 सालों में भाजपा सरकार ने आधुनिक हाइवे और रेलवे पर लगभग 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। किन्तु यदि यहीं कांग्रेस होती तो वो पैसे बीच में ही लुट जाते। प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती है। कांग्रेस देश के हर नागरिक को… गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला एवं दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश की हर कामयाबी के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है, भारत के लोगों का पसीना है। ये भारत के लोग ही हैं जिन्होंने महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। ये भारत के लोग ही हैं, जिनके कारण आज दुनिया कह रही है कि ये दशक भारत का दशक है, ये सदी भारत की सदी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.