जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खरगे-सोनिया और राहुल का नाम

0 49

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग होगी। कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट शनिवार को जारी की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में जयराम रमेश, अंबिका सोनी, अजय माकन, सलमान खुर्शीद और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।

इसके अलावा इस लिस्ट में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह मिली है।

यहां देखें कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची।

मल्लिकार्जुन खरगे

सोनिया गांधी

राहुल गांधी

रजनी पाटिल

राजीव शुक्ला

मनीष तिवारी

प्रियंका गांधी वाड्रा

इमरान प्रतापगढ़ी

के.सी. वेणुगोपाल

किशोरी लाल शर्मा

अजय माकन

रंजीत रंजन

अंबिका सोनी

रमन भल्ला

भरत सिंह सोलंकी

ताराचंद

तारिक हमीद कर्रा

चौधरी लाल सिंह

सुखविंदर सिंह सुक्खू

पीरजादा मोहम्मद सईद

जयराम रमेश

इमरान मसूद

गुलाम अहमद मीर

पवन खेड़ा

सचिन पायलट

सुप्रिया श्रीनेत

मुकेश अग्निहोत्री

कन्हैया कुमार

चरणजीत सिंह चन्नी

मनोज यादव

सलमान खुर्शीद

शाहनवाज चौधरी

सुखजिंदर सिंह रंधावा

राजेश लिलोठिया

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग

अलका लांबा

सैयद नासिर हुसैन

श्रीनिवास बी.वी.

विकार रसूल वानी

नीरज कुंदन

बता दें कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

जम्मू-कश्मीर में साल 2014 के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, क्योंकि 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.